logo

मसूदा में बीच बाजार ठगी: नौकरी की कहानी सुनाकर किराणा व्यापारी के घर से ले गया लाखों रुपयों के जेवरात सोने की चार चूड़ियां, दो गले की चैन, एक जोड़ी कान की लटकन

संवाददाता राकेश जीनगर
मसूदा।कस्बे में एक किराणा व्यापारी के घर से लाखों के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर चोरों की तलाश में जुटी।
क्षेत्र में चोरी की घटना दिनों दीन बढ़ती जा रही है जहा शातिर चोर गैंग का समूह सक्रिय हैं जो आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।
मंगलवार को कस्बे में बड़ा अजीब चोरी का मामला सामने आया है पीड़ित ज्ञान चन्द डोसी ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी युवक मेरी दूकान पर आया और बातों बातों में उसने कहा श्री सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी लगने से जैन मन्दिर में 51000 रुपये दान करने की कहकर जैन मन्दिर दिखाने की कहा। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा यह कहने पर वह उसके साथ जैन मन्दिर दिखाने जा रहा था तभी उस अज्ञात व्यक्ति ने रास्ते में  कहा कि उसे पहले  महिला का आशिर्वाद लेना है। इसी को लेकर वह सम्बन्धित अज्ञात व्यक्ति को अपने घर ले गया वहां पर उसने मेरे से कहा कि इन रुपयों को सोने के साथ रख दो। शाम को आरती के समय इन रुपयो को मन्दिर में चढ़ा देना। मैने रुपयो के साथ मेरी पत्नि की सोने की 4 चूड़ियाँ तथा सोने की चैन 2 व एक जोडी कान की चैन इन सबको रुपयो के साथ रख दिए। मेरा पुत्र पंकज वही खडा था उसे बाहर भेज दिया। उसने बडी सफाई से रुपयो व गहनो वाला रुमाल अलमारी में रखके हाथ की सफाई से नजर बचाके रुमाल गायब कर लिया। घर में मैं व मेरी पत्नी दोनो ही थे। साथ ही कहा कि दिन के समय अलमारी मत खोलना शाम को ही अलमारी खोलना तथा इन रुपयो को मन्दिर में चढ़ा देना। यह कह कर वह अज्ञात व्यक्ति चला गया। उसके जाने के बाद मेरी पत्नि ने अलमारी खोलके देखी तो परिवार के होश उड़ गए और अलमारी से गहने रुपयो सहित रुमाल गायब था। इस पर मसूदा पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई।

320
29568 views